डारगुवा में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन मुख्य अतिथि रहे दिग्विजय सिंह
खरगापुर – खरगापुर विधानसभा के ग्राम डारगुवा में मिश्रा क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था जिसका आज समापन हुआ अंतिम एवं फाइनल मैच खरगापुर एवं बड़ा मलहरा के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए खरगापुर टीम ने 16 ओवर के मैच में 211 रन का लक्ष्य दिया वही बड़ा मलहरा टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 135 रन पर ऑल आउट हो गई वही खरगापुर टीम ने 76 रन से मैच जीत लिया इस निर्णायक मैच में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर ने सभी खिलाड़ियों को उपहार देकर प्रोत्साहन किया वहीं उन्होंने कहा कि खेल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है वही ऐसे खेलों से हमारे क्षेत्र के नौजवानों के अंदर जो प्रतिभाएं रहती हैं वह निकलकर सामने आती हैं और खेल से हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है साथ ही उन्होंने जीतने वाली टीम को शुभकामनाएं दी वही हारने वाली उप विजेता रही बड़ा मलहरा टीम को निराश न होने के लिए कहा उन्होंने कहा कि हार जीत एक पहलू के दो हिस्से हैं हर से घबराना नहीं चाहिए अगली बार जो गलतियां की है उनको सुधारने की कोशिश करना चाहिए वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की खेलों के प्रति कोई कमी नहीं की जाएगी साथ ही विकास कार्यों में भी कोई कमी नहीं की जाएगी इस निर्णायक मैच में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह,मुन्नालाल मिश्रा, हेमंत तिवारी, आकाश तिवारी ,जयपाल सिंह,ग्राम पंचायत डारगुआ सरपंच,गोरेलाल रैकवार,बाबे राजा,अशोक सिंह,एवं क्षेत्र की जनता उपस्थिति रही !