कांवड़ यात्रा का हुआ शुभारंभः पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव ओरछा से बेतवा नदी जल लेकर कुंडेश्वर भगवान का अभिषेक करने
निवाड़ी जिले की रामराजा सरकार की नगरी ओरछा से शुक्रवार टीकमगढ़ से भाजपा के विधायक रहे केके श्रीवास्तव ने बेतवा नदी के दर्शन किए। कांवड़ में इसका जल लेकर कुंडेश्वर भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया।
पिछले 15 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही इस यात्रा का शुक्रवार से 12 अगस्त तक आयोजन किया जा रहा है। चंदेलकालीन तालाबों के संरक्षण का संकल्प, भगवान शिव के जलाभिषेक के बाद होगा समापन।
पूर्व विधायक ने तालाबों के संरक्षण की बात
टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले के 51 चंदेल कालीन तालाबों के संरक्षण एवं यात्रा मार्ग में वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया जाएगा। चर्चा में पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने कहा कि टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में एक समय 1400 चंदेलकालीन तालाब हुआ करते थे, लेकिन आज 586 तालाब ही बचे हैं। हमें इनका संरक्षण करना होगा