चल समारोह गणेश उत्सव एवं दुर्गा उत्सव के पूर्व नगर में डीजे प्रतिबंध एवं हाइट बेरियल हटाने को लेकर प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन
टीकमगढ़ जिले एवं पूरे नगर में विगत वर्षों से गणेश उत्सव एवं नवरात्रि का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसके निमित सभी समिति पूर्व मैं 6 महीने से उत्सव की तैयारियां प्रारंभ कर देते हैं टीकमगढ़ में आसपास के 100 किलोमीटर से भी मूर्तियां बनकर आति हैं प्रशासन द्वारा हर वर्ष शांति समिति की बैठक आहूत की जाती है महोदय इस वर्ष भी प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी लेकिन इस वर्ष उस बैठक में सिर्फ जन्म प्रतिनिधि थे किसी भी उत्सव समारोह समिति के सदस्यों को नहीं बुलाया गया था बैठा के उपरांत शासन द्वारा एक गाइडलाइन जारी की गई थी जिसमें प्रतिमा की जुलूस के दौरान ट्रॉली मिलाकर हाइट 15 फीट से ज्यादा नहीं रहनी चाहिए ऐसा कहा एवं डीजे के दो साउंड बजेंगे ऐसा गाइडलाइन में जारी हुआ इससे पहले मोहर्रम में 26 फीट के ताजिया एवं फुल डीजे नगर में बजाए गए पूरे 2 दिन उस पर प्रशासन की कोई नजर नहीं थी महोदय हम लोगों की मूर्तियां पिछले 3 महीने पहले बनके तैयार हो चुकी हैं एवं 15 फुट की हाइट से उनका निकलना मुश्किल है हम सभी कमेटी वाले शासन की गाइडलाइन का पूरा सम्मान भी करते हैं लेकिन इस वर्ष देर से गाइड लाइन की सूचना मिलने के कारण मूर्तियों को छोटा करना अब संभव नहीं