मुख्य सड़क पर भरे गंदे पानी के बड़े बड़े गड्डे,फिसलकर गिरते है लोग
टीकमगढ़ के ग्राम देरी । जहां सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत बड़े बड़े वादे करती है,बही जमीनी स्तर पर एक ओर स्वच्छता की धज्जियां उड़ाई जा रही है जमीनी स्तर की स्थिति खरगापुर तहसील की ग्राम पंचायत देरी से सामने आ रही है छतरपुर टीकमगढ़ मैन लाइन का मुख्य ग्राम बड़ी पंचायत लेकिन मुख्य सड़कों पर भरे है गंदे पानी के बड़े बड़े गड्डे, स्थानीय लोगो का कहना है ग्राम के सबसे ज्यादा आवक जावक वाले मुख्य स्थान मध्यांचल ग्रामीण बैंक,संतोषी माता, पंचपरमेश्वर मंदिर,एसबीआई एटीएम,यही हमेशा हर मौसम में गंदे पानी का जमाव बना रहता है,गंदे पानी के जमाव का मुख्य कारण है मिट्टी से बंद पड़ी सड़क के दोनो तरफ की नालियां जिनकी ग्राम पंचायत द्वारा आज तक सफाई नहीं करवायी गई।स्थानीय लोगो ने अक्रोशित होकर बताया की यहां गंदे पानी के भरे रहने के कारण तेज गति से निकलने वाले वाहनों के टायरों से जो गंदा पानी लोगो के ऊपर उछल जाता है,उससे आएं दिन विवाद होते रहते है,और मंदिर जाने वाले श्रद्धालु ,मंदिर के सामने भरे गंदे पानी के कारण नहीं निकल पाते,सड़क पर जमी गंदगी की फिसलन से लोग फिसलकर गिर जाते है,और दुर्घटना होने का भय बना रहता है,स्थानीय लोगो ने बताया की अधिकारी कर्मचारी भी निकलते रहते है कोई कुछ नही कहता,हम ग्राम मुहल्ले बासी कहां जाएं किसको सुनाएं हमारी कोई सुनता ही नही,गंदा पानी जमा होने कारण मच्छर इतने बड़ गये है, कि डेंगू और मलेरिया तथा लोगो को कई बीमारियों कि चपेट में आने का खतरा बना रहता है । वर्तमान में ग्राम पंचायत सरपंच उर्मिला सोनी है उनके पति सुरेश सोनी सरपंच प्रतिनिधि है,जिनसे सफाई का कहो तो आश्वासन देकर चले जाते है,कोई प्रतिक्रिया ही नहीं देते,स्थानीय लोगो में आक्रोश है और उन्होंने कहां है कि यदि मुख्य सड़क की दोनो तरफ की नालियों की जल्द से जल्द सफाई नही करवाई गई तो उग्र आंदोलन करने को हम सब बाध्य होंगे ।