Paris Olympics 2024 Live: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने गुरुवार 25 जुलाई को अपने अभियान का आगाज तीरंदाजी से किया। वुमेंस के बाद मेंस आर्चरी टीम रैंकिंग राउंड में मैदान में उतरी। वुमेंस टीम की तरह मेंस टीम ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत टीम के तौर पर तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, तरुणदीप राय चौथे, धीरज बोम्मादेवरा 14वें और प्रवीण जाधव 39वें नंबर पर रहे।
दीपिका कुमारी समेत भजन कौर और अंकिता भक्त ने वुमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड में हिस्सा लिया और इसके रिजल्ट सामने आ गए। शीर्ष पर कोरिया की लिम सिहयोन हैं, जिन्होंने 694 का स्कोर किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। दूसरे नंबर पर कोरिया की ही एनएएम सुहयोन हैं, जिन्होंने 688 स्कोर किया, जो उनका पर्सनल बेस्ट है। तीसरे नंबर पर चीन की YANG Xiaolei हैं। उन्होंने 673 का स्कोर किया। भारत की अंकिता भक्त देश की टॉपर रहीं। उन्होंने 666 का स्कोर किया और रैंकिंग राउंड को नंबर 11 पर खत्म किया। भजन कौर 22वें स्थान पर रहीं। उनका स्कोर 659 था। वहीं, दीपिका कुमारी ने 23वां स्थान हासिल किया। उनके अंक 658 थे।
अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को क्वॉर्टर फाइनल का टिकट दिलाया है। टीम रैंकिंग के हिसाब से भारत ने इस राउंड को चौथे स्थान पर खत्म किया। भारत के 1983 अंक रहे, जबकि कोरिया ने 2046 अंकों के साथ टॉप किया। चीन और मैक्सिको की टीम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी तो वैसे कल यानी 26 जुलाई को होनी है, मगर खेलों के इस महाकुंभ में कुछ इवेंट ऐसे होते हैं जिनका आगाज पहले ही हो जाता है। इसी कड़ी में भारत भी अपने अभियान का आगाज आज यानी 25 जुलाई से तीरंदाजी से करने जा रहा है। भारत के कुल 6 तीरंदाज -3 पुरुष और 3 महिला- एक्शन में दिखाई देंगे। इस दौरान हर किसी की नजरें पूर्व नंबर-1 दीपिका कुमारी पर रहेगी। दीपिका का यह चौथा ओलंपिक होने वाला है, उनकी नजरें पहले ओलंपिक मेडल पर होगी।
2024 पेरिस ओलंपिक में भारत महिला तीरंदाजी के साथ आगाज करेगी जिसमें भजन कौर, अंकिता भकत और दीपिका कुमारी एक्शन में होंगी। वहीं इसके बाद पुरुषों का इवेंट होगा जिसमें बी. धीरज, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव हिस्सा लेंगे।
ओलिंपिक में सिर्फ रिकर्व तीरंदाजी होती है। रैकिंग राउंड के आधार पर ही तीरंदाजों की सीड निर्धारित की जाएगी।