सागर हादसे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा सामने आया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश बच्चों की मौतों की राजधानी बन गया है। सरकारी लापरवाही से बच्चों की हत्या हुई। एमपी में स्वास्थ्य की स्थिति बदहाल है। ये सरकारी हत्या है। सीएम असंवेदनशील हैं, वो अभी तक संवेदनाएं प्रगट करने परिवार के पास नहीं पहुंचे। दरअसल, PCC चीफ जीतू पटवारी आज बुधवार को सागर जिले के शाहपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मृत बच्चो को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मीडिया से बातचीत करते हुए चीतू पटवारी ने कहा कि सरकार को कलेक्टर, एसपी के साथ ही मंत्री गोविंद राजपूत को हटाना चाहिए। इस दुख की घड़ी में कांग्रेस दुखी परिवार के साथ खड़ी है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बांग्लादेश की तरह भारत में भी तख्तापलट की घटना के बयान से जीतू पटवारी ने किनारा करते हुए कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और यहां जो जीता वही सिंकदर होता है। कांग्रेस लोकतंत्र में ही विश्वास रखती है। गौरतलब है कि 4 अगस्त को शाहपुर कस्बे में मकान गिरने से 12 लोग दब गए थे। इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई थी। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। बताया जाता है कि सभी 12 लोग पंडाल के नीचे बैठकर पार्थिव शिवलिंग बना रहे थे, तभी पास का पुराना मकान भरभराकर गिर गया था।