*कांग्रेस ने निकाली टैक्टर रैली,किसानों कि फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग*
निवाड़ी/
प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सड़को पर दिखी, शुक्रवार को कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट दफ्तर के बाहर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोयाबीन, गेहूं सहित अन्य फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान किसान न्याय यात्रा की जिला प्रभारी यादवेंद्र सिंह यादव ने कहा, ‘किसानों की स्थिति दयनीय होती जा रही है। भारी वर्षा, खाद बीज की कमी से किसानों की फसलें खराब हो गई हैं। सोयाबीन, उड़द, धान सहित अन्य दलहन फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। सरकार उनकी फसलों को 10 वर्ष पुराने भाव से ही आज भी खरीद रही है जो ठीक नही है। किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिए जा रहे है। बिलों को जमा न करने पर उनके बिजली के मीटर काटने से लेकर उनके मोटर पम्प सहित कृषि सामान जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञापन में कार्यक्रम के प्रभारी यादवेंद्र सिंह यादव, विधायक नितेंद्र सिंह राठौर, लोकसभा प्रत्याशी रहे पंकज अहिरवार , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमित राय, जिला अध्यक्ष प्रकाश दांगी, प्रवक्ता रोशनी यादव, रमेश निराला पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, राजेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, निवाड़ी एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान सम्मिलित हुए।
इन मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
– किसानों को सोयाबीन का 6000 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए।
– किसानों की सोयाबीन की फसल पर 40 प्रतिशत की जगह 100 प्रतिशत खरीदी जाए।
– किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान का 3100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाए।
– केंद्रीय रेल राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।