SP ने किया चिटफंड कंपनी का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में पुलिस ने चिटफंड कंपनी का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों से 4 करोड़ 11 लाख रुपए मय सामान भी जब्त किए गए है। जिसमे खरीदी हुई जमीन, मकान, गाड़ी भी शामिल है। आरोपियों पर 20-20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित हुआ था।कोतवाली प्रभारी के प्रयास से लगभग 15 लाख रुपये लौटाए भी गए थे। 76 लाख रुपए की राशि बैंक खातों में सीज किए गए हैं।
आज शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम मे एसपी रोहित केशवानी ने चिटफंड कंपनी का खुलासा करते हुए बताया कि देश में इनके द्वारा अलग अलग 7 कंपनी बनाई थी। जिसमें लोगों को ज्यादा मुनाफे की लालच दी जाती थी। उन्होंने बताया कि समीर अग्रवाल के द्वारा 2009 में चिटफंड कंपनी शुरू की। 2012 में करोड़ों रुपए डकार लिए। कंपनी का नाम बदलकर यह सिलसिला लगातार जारी रहा। शिकायत के बाद टीकमगढ़ पुलिस ने देश के अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को गिरफ्तार किया है
।